मुजफ्फरनगर की चार बालिकाओं का यूपी कबड्डी टीम में चयन
LP Live, Muzaffarnagar: जनपद की चार बालिका कबड्डी खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है। चारों कबड्डी खिलाड़ी जल्द ही गोवा में होने वाली 37वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में अपना प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटी है। इनमें से एक खिलाड़ी सीआइएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है तथा दो खिलाड़ी यूपी पुलिस मे तैनात है। यूपी टीम में चयन होने पर खिलाड़ियों के परिवार और गांव में जश्न का माहौल है।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद नेशनल स्तर पर होने वाली कब्ड्डी के लिए प्रदेश स्तर पर टीम बनाई गई। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की टीम में मुजफ्फरनगर के गांव बिटावदा निवासी अमरेश और शिवानी को चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ी सीनियर वर्ग में गोवा में होने वाली 37वीं नेशनल चैंपियनशिप में दम दिखाएगी। इसके अलावा काकड़ा गांव की अन्नू और मोरना की अवंतिका को भी यूपी कबड्डी टीम में लिया गया है। जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव रामपाल सिंह ने बताया कि चयिनत खिलाड़ी अमरेश सीआइएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। वहीं शिवानी और अन्नू यूपी पुलिस में है। चारों खिलाड़ी मुजफ्फरनगर के गांव की है, जो गोवा में होने जा रही नेशनल चैंपियनशिप में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे। हमे उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता में भी वह विजेता बनकर जनपद का नाम चमकाएंगी।