
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) परिसर में शनिवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मंडल आयुक्त (सहारनपुर) अटल कुमार राय, डीएम उमेश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल व उद्यमियों के साथ आधुनिक मीटिंग हॉल, विशाल पार्किंग क्षेत्र एवं गेस्ट हाउस निर्माण कार्य का भव्य शिलान्यास किया।

आईटीआई औद्योगिक क्षेत्र को नई मजबूती प्रदान करेगी: कपिल देव अग्रवाल
इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदृष्टि एवं विकासोन्मुखी नीतियों तथा मुख्यमंत्री श्री योगी जी की सुदृढ़ कार्यशैली ने उत्तर प्रदेश को नई दिशा प्रदान की है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आरंभ हो रही यह महत्वपूर्ण परियोजना न केवल स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र को नई मजबूती प्रदान करेगी, बल्कि रोजगार और कौशल विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।यह संस्थान उद्योग जगत और स्थानीय युवाओं के बीच सेतु का कार्य करते हुए प्रशिक्षण, नवाचार और रोजगार सृजन के नए अवसर खोलेगा।
अधिकारियों ने साथ यह उद्यमी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि, उद्योग जगत से जुड़े गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थितियों में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, अमित जैन, पवन गोयल, राजेश जैन, जगमोहन, अंकित गोयल, विपुल भटनागर, सतीश गोयल, भीम सेन, पंकज जैन, प्रेरक जैन, अमन गुप्ता, संजय मित्तल, कृष्णपाल मित्तल, अंकित संगल, अनमोल गोयल, अंकुर गर्ग, नरेन्द्र गोयल, कुश पूरी, पंकज जैन आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।
Post Views: 293













Total views : 86314