
लोेकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। शहर के श्री साई हास्पिटल में गुरुवार को बच्चों में जन्मजात और एक्वाइयर्ड हार्ट डिसीसेस का समय रहते पता लगाने के उद्देश्य और जागरूकता के लिए कैंप लगाया गया। इसमें मानेसर के फोर्टिस हॉस्पिटल से पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बच्चों के माता-पिताओं को जागरूक किया। पीडियाट्रिक कार्डियक स्क्रीनिंग कैंप में शिशुओं, बच्चों और किशोरों की निशुल्क कार्डियक जांच की गई।
पीडियाट्रिक कार्डियक स्क्रीनिंग कैंप में पीडियाट्रिक कंसल्टेंट्स डॉ. गिरीश कुमार और डॉ. समर्थ कुमार ने बच्चों की जांच के साथ अभिभावकों को परामर्श दिया। इस दौरान फोर्टिस हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. दीपक ठाकुर के नेतृत्व में अनुभवी बाल हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम ने विस्तृत जांचें कीं, जिनमें क्लिनिकल असेसमेंट, इकोकार्डियोग्राफी और ईसीजी शामिल थे। कई बच्चों में पहली बार हृदय संबंधी समस्याओं का पता चला और उन्हें समय पर उपचार के लिए मार्गदर्शन दिया गया, जिससे प्रारंभिक स्क्रीनिंग की आवश्यकता और भी मजबूत हुई। कैंप में कैंप में माता-पिता को हृदय रोगों के शुरुआती लक्षण पहचानने, बच्चों में हार्ट-हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने और नियमित जांच के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया।
सेवायोजन विभाग के करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दिए टिप्स
Post Views: 179













Total views : 142716