
LP Live, Muzaffarnagar: एसडी कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी में छात्र-छात्राओं के लिए एलुमनाई टाक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वर्ष 2003 बैच की पूर्व छात्रा पारुल जैन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंची, जिन्होंने बताया कि वह वर्तमान में हैदराबाद में टीसीएस के अंदर कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत हूं।


कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के सचिव अनुभव कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों का संस्थान से जुड़ाव नए विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने पारुल जैन का धन्यवाद किया और कहा कि उनका अनुभव छात्रों को आगे बढ़ने की दिशा में सही मार्गदर्शन प्रदान करेगा। बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के वर्तमान विद्यार्थियों को अपने ही संस्थान के सफल पूर्व छात्रों से जोड़ना है, ताकि वे उनके अनुभवों से सीख लेकर अपने करियर को बेहतर दिशा दे सकें। इस दौरान पारूल जैन ने छात्रों को करियर प्लानिंग, इंडस्ट्री की आवश्यकताओं और कॉर्पोरेट कल्चर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे टीसीएस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्य करने के लिए विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल्स पर भी ध्यान देना चाहिए। इस दौरान निदेशक डॉ. सिद्धार्थ शर्मा ने पारूल जैन की उपलब्धियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जहाँ छात्रों ने उत्साहपूर्वक पारुल जैन से करियर संबंधित सवाल पूछे।












Total views : 87116