LP Live, Chandigarh: हरियाणा में और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की अदालत ने पूर्व सीबीआई जज सुधीर परमार को 6 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में पंचकूला के पूर्व विशेष सीबीआई जज सुधीर परमार पर पिछले दिनों शिकंजा कसना शुरु कर दिया था और गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उन्हें शुक्रवार को ईडी कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने परमार को ईडी की 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने रिश्वतखोरी और और मनी लॉन्ड्रिंग को देखते हुए 6 दिन का रिमांड पूछताछ और सबूत जुटाने के लिए दिया है।
क्या है मामला
यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अप्रैल में हरियाणा पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा पंचकूला में विशेष पीएमएलए अदालत में तैनात पूर्व विशेष सीबीआई और ईडी न्यायाधीश सुधीर परमार, उनके भतीजे अजय परमार और रूप कुमार बंसल के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने पंचकूला विशेष अदालत के निलंबित न्यायाधीश सुधीर परमार को कथित रिश्वतखोरी के आरोप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वीरवार देर रात को गिरफ्तार किया था। एंटी करप्शन ब्यूरो की एफआईआर में कहा गया है कि विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, गंभीर कदाचार, आधिकारिक पद का दुरुपयोग और उनकी अदालत में लंबित मामलों में आरोपी व्यक्तियों से अनुचित लाभ/रिश्वत की मांग और स्वीकृति की घटनाएं देखी गईं। एंटी करप्शन ब्यूरो में केस दर्ज होने के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने परमार को निलंबित कर दिया था।