उत्तर प्रदेशदेशराज्यस्वास्थ्य

राज्यसभा के पूर्व अपर सचिव ने मुजफ्फरनगर आकर किया पौधारोपण

हरसौली में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 600 फलदार पौधे रौंपे, एक पेड़ प्रतिदिन का लक्ष्य

LP Live, Muzaffarnagar: शाहपुर क्षेत्र के ग्राम हरसौली में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्यसभा सचिवालय के पूर्व अपर सचिव जगदीश कुमार ने अपने 365 पौधे लगाने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए लक्ष्य से अधिक 600 फलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण का कार्य पूरा किया। यह पौधारोपण ग्राम हरसौली निवासी मास्टर इन्द्राज सिंह के खेत में किया गया, जहाँ आम, अमरूद, लीची सहित विभिन्न प्रकार के 103 फलदार वृक्ष रविवार को लगाए गए।

कार्यक्रम में  जगदीश कुमार की धर्मपत्नी  सुशीला देवी, लोकसभा सचिवालय के विशेष कल्याण अधिकारी  केपी बालियान, डॉ. कुंवर पाल, रविंद्र कुमार करवाड़ा, अनुज शर्मा एवं सलीम उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जगदीश  कुमार ने कहा कि उनका संकल्प प्रतिवर्ष प्रतिदिन एक फलदार पौधा लगाने का है और इस बार उन्होंने न केवल संकल्प पूरा किया, बल्कि लक्ष्य से अधिक पौधे लगाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व हरित वातावरण की दिशा में कदम बढ़ाया है।ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए संकल्प लिया कि लगाए गए। पौधों की देखभाल परिवार के सदस्य की तरह करेंगे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button