बीएड प्रवेश परीक्षा में पहली बार केंद्रों पर रहेंगे यह विशेष इंतजाम
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए तैयारी पूर्ण हो गई है। मुजफ्फरनगर में परीक्षा के लिए बने चारों केंद्रों का नोडल अधिकारी सहित पर्यवेक्षकों ने एक दिन पहले निरीक्षण किए। परीक्षा के नोडल अधिकारी डा. सुधीर पुंडीर ने बताया कि इस बार केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थी के साथ आने वाले अभिभावकों के लिए केंद्रों के बाहर बैठने की व्यवस्था के लिए बैंच लगाई गई है। शौचालय और शीतल जल की व्यवस्था भी रहेगी। विशेष रूप से सभी केंद्रों पर दो-दो चिकित्सक और नर्स तैनात रहेगी।
मुजफ्फरनगर में इन चार केंद्रों पर होगी परीक्षा
बीएड की प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए शहर के डीएवी डिग्री कालेज, जैन कन्या डिग्री कालेज, एसडी डिग्री कालेज और राजकीय इंटर कालेज में बीएड प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा के नोडल अधिकारी डा. सुधीर पुंडीर ने बताया कि चारों केंद्रों पर पंजीकृत दो पालियों में यह परीक्षा होगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। परीक्षार्थी एक घंटे पहले केंद्र में प्रवेश करेंगे। चारों केंद्रों पर 1738 परीक्षार्थी पंजीकृत है, जो दोनों पालियो में भाग लेंगे। उन्होंने एसडी डिग्री महाविद्यालय में 388, डीएवी डिग्री महाविद्यालय में 450, जैन कन्या डिग्री महाविद्यालय में 450 तथा राजकीय इंटर महाविद्यालय में भी 450 डिप्लोमा परीक्षा देंगे। जांच के लिए आठ पर्यवेक्षक, दो केन्द्र प्रतिनिधि और चार स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों में कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं जाएगा। केल्कुलेटर भी प्रतिबंधित रहेगा। शनिवार को सभी केंद्रों को निरीक्षण भी किया गया