मुजफ्फरनगर राजकीय संप्रेक्षण ग्रह में हुई खाने की जांच
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के आर्यपुरी स्थित राजकीय संप्रेक्षण ग्रह (किशोर) में बाल अपचारियों को मिलने वाले भोजन की जांच के लिए मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची। वहां से टीम ने चार नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा।
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार व सहायक आयुक्त (खाद्य) डा. चमन लाल औचक निरीक्षण पर राजगीय बाल संप्रेक्षण ग्रह में पहुंचे। वहां सहायक अधीक्षक मोहित कुमार, वरिष्ठ सहायक कैलाश प्रकाश, मिले। अधिकारियों ने वहां का निरीक्षण किया। सर्टिफिकेट और भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। इस दौरान किचन की भी जांच की भी जांच हुई और साफ-सफाई के निर्देश दिए। टीम ने मौके से सूखा चना, कढ़ी, चावल व चपाती के चार नमूनें भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डा. राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।