मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के होटल में फायरिंग, बदमाश धमकी देकर फरार


LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेन्डा बाईपास पर स्थित भाजपा नेता के होटल पर कार सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। बदमाश एक गोली होटल मालिक के माथे में मारने की धमकी देकर हथियार हवा में लहराते हुए फरार हो गए।इससे दहशत फ़ैल गई।
पंचेन्डा बाईपास लर भाजपा नेता एवं भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री नीतीश मलिक का संगम होटल है ।देर रात होटल पर लोग खाना खा रहे थे, तभी स्कार्पियो कार से सवार होकर पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुध हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग से होटल पर खाना खा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। कर्मचारी भी छिप गए। बदमाश अगली गोली मालिक के माथे में मारने की धमकी देकर फरार हो गए ।फायरिंग से काफी देर तक ग्राहक व कर्मचारी दहशत में रहे। सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। फायरिंग करते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
