पुलिस चौकी के पास के मकानों से बरामद हुए 60 लाख के पटाखें
LP Live, Meerut: बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पास तीन व्यापारियों के घरों से करीब 60 लाख रुपये कीमत के पटाखों का जखीरा मिला है। मेरठ पुलिस घर में अंदर रखे पटाखों को ई-रिक्शाओं की मदद से ट्रक में भरावाया, जिसके बाद पटाखों को पुलिस लाइंस में रखा गया। तीन व्यापारियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने दो व्यापारियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की है।
मेरठ जिले के सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह ने बताया, कोतवाली थाना क्षेत्र में बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पास तीन व्यापारियों के घर है। तीनों व्यापारियों ने सहारनपुर से 60 लाख रुपये की कीमत के पटाखे खरीदे थे। रात के अंधेरे में टाटा मैजिक में भरकर पटाखों को घर के अंदर ही स्टाक लगा दिया। पुलिस टीम ने एक व्यापारी घर में ग्राउंड फ्लोर और दो अन्य घरों से पटाखों का जखीरा बरादम किया। करीब 60 लाख कीमत के पटाखे बरामद हुए है। पुलिस ने तीनों व्यापारियों को मौके से गिरफ्तार किया है।