
LP Live, Muzaffarnagar: दीपावली पर्व के अवसर पर एमजी वर्ल्ड विजन विद्यालय में “अग्नि सुरक्षा एवं सावधानियाँ” विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को पटाखे जलाने के दौरान सुरक्षा के उपायों और आग लगने की स्थिति में त्वरित व सही प्रतिक्रिया की जानकारी देना था।


इस कार्यशाला का संचालन स्थानीय फायर स्टेशन से आए अग्निशमन अधिकारियों मोहम्मद यासीन कुरैशी और भानु प्रताप सिंह द्वारा किया गया। दोनों विशेषज्ञों ने छात्रों को अग्निशामक यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) के सही उपयोग का अभ्यास कराते हुए वास्तविक परिस्थितियों में संयम बनाए रखने की सलाह दी।

कार्यशाला में छात्रों को बताया गया कि पटाखे केवल खुले स्थान पर, बड़ों की देखरेख में और सुरक्षित दूरी से ही जलाने चाहिए। साथ ही, जलते दीपक, बिजली की सजावट और तारों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनंत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “दीपावली सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि सुरक्षा और जागरूकता का पर्व भी है। थोड़ी सी सतर्कता इस त्योहार को और भी आनंददायक बना सकती है।” कार्यशाला के सफल संचालन में सीनियर एकेडमिक कोऑर्डिनेटर मोनिका अग्रवाल की विशेष भूमिका रही। छात्रों और शिक्षकों दोनों ने इस ज्ञानवर्धक सत्र की सराहना की।











Total views : 86316