सिद्धबली पेपर मिल में लगी आग, लाखों का नुकसान
LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में भोपा रोड स्थित सिद्वबली पेपर मिल के यार्ड के वेस्ट पेपर में आग लग गयी। गर्मी के कारण आग ने कुछ ही देर में भयंकर रुप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडी व पेपर मिलों की गाडियों ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने में लगभग ढाई घंटे का समय लगा। इससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
रविवार को भोपा रोड स्थित सिद्वबली पेपर मिल के यार्ड के वेस्ट पेपर में अचानक आग लग गयी। गर्मी के कारण आग ने कुछ ही देर में भयंकर रुप धारण कर लिया गया। पेपर मिल के प्रबंधन तंत्र आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। आग की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाडिया मौके पर पहुंची। वहीं, अन्य पेपर मिलों से छह गाडियों को मौके पर बुला लिया। दमकल कर्मी व अन्य कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाकर वेस्ट पेपर के बंडलों को अलग कराते हुए उलट पलट कराया गया, ताकि आग अधिक न बढ पाए। दमकल विभाग ने लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद भी वेस्ट पेपर के बंडलों से धुआ उठने पर उन्हें जेसीबी मशीन के जरिये अलग कराते हुए काफी देर तक पानी डाला गया, ताकि आग दौबारा न भडके। आग के पूरी तरह शांत होने पर दमकल विभाग ने कर्मियों ने कार्य को समाप्त किया। एफएसओ आर के यादव ने बताया कि पेपर मिल के यार्ड में वेस्ट पेपर में आग लगी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। समय से गाडियों के मौके पर पहुंचने से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था।