कोर्ट में पेश नहीं हुई फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया


LP Live, Muzaffarnagar: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी शनिवार को कोर्ट में पेश नहीं हुई। पुलिस ने जवाब दाखिल करने के लिए 27 मार्च तक का समय दिया है। कोर्ट में पहले भी आलिया को प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए कई बार समय दे चुकी है, लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रही है।

27 जुलाई 2020 को फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने मुम्बई के वर्सोवा थाने में देवर मिनाजुद्दीन सिद्दीकी समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटनास्थल मुजफ्फरनगर जनपद के बुढाना थाने का होने के कारण यह मामला बुढाना थाने को ट्रांसफर कर दिया गया था। आरोप था कि कुछ साल पूर्व वह बुढाना में अपनी ससुराल में गयी थी। नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन ने उसकी बेटी से छेडछाड की थी। विरोध करने पर उसके देवर फैजुद्दीन और अयाजुद्दीन ने उसके साथ मारपीट की। सास व पति ने धमकाते हुए चुप रहने के लिए कहा। बुढाना पुलिस ने विवेचना कर साक्ष्य न मिलने पर कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट दाखिल की थी। पोक्सो कोर्ट की ओर से आलिया सिद्दीकी को नोटिस जारी कर फाइनल रिपोर्ट के विरुद्व प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए कहा था। फिलहाल इस मामले की सुनवाई विशेष पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश रितेश सचदेवा की कोर्ट में चल रही है। एडीजीसी प्रदीप बालियान ने बताया, शनिवार को भी आलिया सिद्दीकी कोर्ट में पेश नहीं हुई और न ही उनके अधिवक्ता की तरफ से कोई जवाब दाखिल किया गया है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए जवाब दाि खल करने के लिए 27 मार्च की तिथि तय की है।
