टोल प्लाजा पर विवाद, चार कर्मचारियों का चालान


LP Live, Muzaffarnagar: पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित जागाहेडी टोल प्लाजा पर हरियाणा कार सवार युवकों व टोल कर्मियों के बीच विवाद होने पर मारपीट हो गयी। मारपीट की सूचना मिलते ही तितावी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब हरियाणा कार सवार युवक कार को टोल से लेकर फरार हो गया। हालांकि उसकी गाडी का नम्बर टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

शनिवार रात्रि जागाहेडी स्थित टोल प्लाजा पर मुजफ्फरनगर की तरफ से जा रही एक कार आकर रुकी। कार के शीशे पर लगे फास्टेक के स्कैन न होने के कारण टोल से निकलने के लिए पैसे नहीं कटे। ड्यूटी पर मौजूद टोलकर्मियों ने उससे पैसे की मांग की। इस बात को लेकर कार सवार युवकों व टोलकर्मियों के बीच विवाद होने पर कहासुनी हो गयी। दोनों पक्षों में थोडी देर बाद मारपीट हो गयी। मारपीट रात्रि में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही तितावी पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले हरियाणा कार सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टोल पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चैक किया। थाना प्रभारी तितावी ने बताया कि चार टोलकर्मियों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है।
