अपराधउत्तर प्रदेश
टोल प्लाजा पर मारपीट, 100 से अधिक पर मुकदमा


LP Live, Muzaffarnagar: रोहाना टोल प्लाजा से फ्री वाहन निकालने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने टोलकर्मियों पर हमला कर मारपीट कर दी। टोल मैनेजर ने दो बसों व चार पहिया वाहनों में सवार 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र देवबंद रोहाना मार्ग पर टोल प्लाजा स्थित है। 24 अप्रैल की शाम टोल प्लाजा पर दो बसे व चार कार आकर रुकी। आरोप है कि इन वाहन चालकों व अन्य लोगों ने बगैर टोल दिए प्लाजा से वाहन निकालने का प्रयास किसा। टोलकर्मियों की लोगों से कहासुनी हो गयी। आरोप है कि वाहनों में सवार 100 से अधिक लोगो ने टोलकर्मियों से मारपीट करते हुए बिना टोल दिए वाहनों को निकाल लिया। पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। इस संबंध में टोल मैनेजर बिरेन्द्र विक्रम सिह की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने दो बसों व चार कारों में सवार 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
