मुजफ्फरनगर के किसानों ने खेतों में किया ध्वजारोहण, वजह थी भूमि अधिग्रहण

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के किसानों ने अनोखे अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया। किसानों ने खेतों की जमीन अधिग्रहण से बचाने के लिए खेतों में ध्वजारोहण किया।

आवास विकास परिषद कालोनी बनाने के लिए चल रहे बिलासपुर, धंधेड़ा आदि गांव में अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने खेतों में ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस दौरान एकजूटता का संदेश देते हुए खेतों की जमीन नहीं देने का संकल्प लेने का संदेश भी दिया। किसानों ने बताया कि छह गांव शेरनगर, बिलासपुर, धंधेड़ा, कूकड़ा, अलमासपुर, सरवट के किसानों ने खेतों में तिरंगा फहराकर अपनी मातृभूमि और खेती-किसानी की रक्षा का संकल्प लिया। किसानों का कहना है कि वें अपनी ज़मीन को किसी भी कीमत पर छोड़ने वाले नहीं हैं, क्योंकि यही उनकी रोज़ी-रोटी और आने वाली पीढ़ियों का सहारा है। खेतों में झंडारोहण करते हुए किसानों ने कहा कि यह धरती हमारी मां है, और माँ की रक्षा के लिए हम हर कदम उठाएँगे।
