मुज़फ्फरनगर के नामचीन डॉक्टरों ने बंद की ओपीडी
LP Live, Muzaffarnagar: कोलकाता में मेडिकल की छात्रा के साथ हुए बलात्कार के बाद निर्मम हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सक हड़ताल पर चले गए। मुज़फ्फरनगर के निजी चिकित्सकों ने आईएमए भवन में धरना दिया। इस दौरान चिकित्सकों ने गोष्ठी करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में आईएमए भवन में शनिवार को निजी चिकित्सकों ने कोलकाता की घटना के विरोध में धरना दिया। धरने के बाद भवन के हाल में चिकित्सकों ने घटना की निंदा करते हुए विचार रखें। इस दौरान डॉक्टर ईश्वर चंद्र ने कहा कि सभी अपने बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर भेजते हैं, लेकिन कोलकता में जिस प्रकार की घटना हुई है। इसे देखकर कौन अपनी बेटी को बाहर भेजेगा। उन्होंने कहां की घटना कोलकाता में हुई है, यदि उत्तर प्रदेश में होती तो अब तक आरोपियों के एनकाउंटर हो जाते। उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान डॉक्टर हेमंत शर्मा , डॉक्टर योगेंद्र कुमार, डॉ मुकेश जैन , आरबी सिंह, डॉ विभोर जैन, डॉ यश अग्रवाल, डॉ एमके बंसल, डॉ पंकज जैन, डॉ चापड़ा, डॉ मनोज काबरा, डॉ सिपली जैन, डॉ दिव्या त्यागी आदि मौजूद रहे।