
LP Live, Muzaffarnagar: एक नेशनल न्यूज चैनल का उत्तराखंड स्टेट बनकर एसएसपी से सिफारिश करने पहुंचे बिजनौर के व्यक्ति की एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने क्लास ली। उसके बाद उसे सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने उसका शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है।


मुजफ्फरनगर आईटीआई में आधुनिक मीटिंग हाल व गेस्ट हाउस का शिलांयास
शनिवार को दोपहर में मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा अपने कार्यालय में बैठकर जन सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद को एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल का उत्तराखंड हेड बताकर एसएसपी के कार्यालय में अपने नाम की पर्ची भेजी। एसएसपी ने उसे तत्काल अपने कार्यालय में भीतर बुला लिया। उसने एसएसपी से एक मामले की सिफारिश की, लेकिन उसके हाव भाव देखकर एसएसपी को शक हो गया। उसके बाद एसएसपी ने राष्ट्रीय न्यूज चैनल का आईडी कार्ड व देहरादून में न्यूज चैनल के स्टॉफ के बारे में जानकारी ली। वह एसएसपी के सवालों में उलझ गया। उसके बाद एलआईयू की टीम को बुलाकर उससे पूछताछ की। बाद में देहरादून के एक रिपोर्टर से बात करने पर पूरी स्थिति साफ हुई कि वह झूठ बोलकर सिफारिश करने के लिए एसएसपी के पास आया था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने पकडे गए मोहित निवासी मोहल्ला श्यामली थाना नजीजाबाद जनपद बिजनौर का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है।

I Love Mahadev पोस्टर पर मुजफ्फरनगर पुलिस सख्त, हटवाए पोस्टर











Total views : 85904