पीआर पब्लिक स्कूल के बच्चों की कराई आंखों की जांच
LP Live, Muzaffarnagar: भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में शुक्रवार को पीआर पब्लिक स्कूल में निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसमें चिकित्कसकों की टीम ने कक्षा नर्सरी से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच की और आंखों की देखभाल के लिए पौष्टिक आहार लेने तथा जंक फूड नहीं खाने की सलाह दी। इसमें 400 छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रांतीय संयोजक स्वास्थ एवं चिकित्सा डा. बृजेश आत्रेय, सचिव हर्षवर्धन जैन, मनीष गर्ग आदि का विद्यालय निदेशक अनघ सिंघल ने स्वागत कर किया। प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आंखों की जांच कराई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें अपनी आंखों की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए और समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए। टीवी और मोबाइल पर कम समय व्यतीत करने से हमारी आंखो बेहतर बनी रहेगी। इस अवसर पर बच्चों को बताया कि हरि सब्बजियों और फल आंखों के लिए अधिक लाभकारी है। नेत्र जांच शिविर में 400 छात्र छात्राओं ने परीक्षण कराया, जिसमें लगभग 60 छात्र-छात्राओं को चिकित्सकों द्वारा चश्मा पहनने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का सफल बनाने में भानु गुप्ता, दिव्या शर्मा, प्रवीण जायसवाल आदि मौजूद रहे।