
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज में कृषि एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय के विद्यार्थियों के लिए गुरुवार को जिला सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में शिक्षित युवाओं के लिए अपनी क्षमता को अनलॉक करना विषय पर करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ। इसमें विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को बेहतर करियर की राह दिखाई गई, जिसमें विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन करते हुए करियर के विकल्प सुझाए।

करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का शुरभांर उप कृषि निदेशक डा. प्रमोद सिरोही, जिला सेवायोजन अधिकारी पारुल सिंघल, निदेशक डा. अशोक कुमार, सहायक सेवायोजन अधिकारी डा. सोनाली सिंह, आर्यन राज कौशिक व वरिष्ठ पत्रकार तरुण पाल के स्वागत से हुआ। इस दौरान डा. सोनाली सिंह ने युवाओ को बताया की अनलॉकिंग योर पोटेंशियल ए गाइड टू करियर सक्सेस एक पूरी जानकारी वाला रिसोर्स है, जिससे युवाओं को अपनी ताकत पहचानने, सही लक्ष्य तय करने और अपने प्रोफेशनल सपनों को पाने के लिए स्ट्रेटेजी बनाने में मदद मिलेगी। इस दौरान डा. प्रमोद सिरोही ने बच्चों को कृषि क्षेत्र में करियर बनाने के आपशन सुझाए और अपने विभाग के कार्यों को समझाया। करियर काउंसलर आर्यन राज कौशिक ने छात्र-छात्राओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके डेवलपमेंट पर जोर दिया। उन्होंने कृषि व कंप्यूटर एप्लीकेशन के विकल्प बताए। कहा कि सेल्फ-अवेयरनेस को बढ़ावा देने, अलग-अलग करियर ऑप्शन जिसमें एकेडमिक, इंडस्ट्री, एंटरप्रेन्योरशिप और नॉन-ट्रेडिशनल रास्ते शामिल रहे। वरिष्ठ पत्रकार तरुण पाल ने बच्चों को पढ़ाई के साथ अपने भविष्य के गोल को निर्धारित करने व उसे पाने के लिए मोटिवेट स्पीच दी। अंत में पारूल सिंघल व कालेज निदेशक डा. अशोक कुमार ने भी बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ करियर में उंचाई पाने पर जोर दिया। इस दौरान पीजी के साथ नौकरी के आपशन पर भी बच्चों को सुझाए दिए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य प्रेरणा मित्तल, डा. विनीत कुमार, डा. श्वेता राठी, डा. गिरेंद्र गौतम, डा. पूजा तोमर, डा. विपिन कुमार, डा. अंजलि जाखड़, डा. प्रवीण मालिक, डा. रिया, डा. उमरा, डा. सूरज सिंह, डा. राजकुमार, डा. सचिन कुमार, डा. संतोष, डा. रतना किरण आदि मौजूद रहे।


Post Views: 340












Total views : 143254