निर्मल वर्मा के जन्मदिन पर हुई गोष्ठी में विचारों का विस्तार
LP Live, Muzaffarnagar: राजकीय पुस्तकालय में वरिष्ठ साहित्यकार निर्मल वर्मा के जन्मदिन पर साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, साहित्य मर्मज्ञ एवं अध्यापकगण तथा प्रवक्ता मौजूद रहे।
संकल्प वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित साहित्यिक गोष्ठी में बुढ़ाना डीएवी इंटर कालेज के प्रवक्ता जितेंद्र झा ने निर्मल वर्मा के साहित्य के बारे में जानकारी दी और नीलोत्पल मृणाल की एक कविता को सस्वर सुनाया। एसडी इंटर कालेज की हिंदी प्रवक्ता रश्मि विनायक ने अपनी एक कविता का पथ किया। जैन कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य कंचन प्रभा शुक्ल ने अपने अभिभाषण में निर्मल वर्मा के उपन्यास अंतिम अरण्य के कुछ अंश सुनाये। उन्होंने उम्मीद जताई की इस तरह के कार्यक्रम लोगों के पढ़ने के शौक को और बढ़ाएंगे। राधे मोहन तिवारी ने अपने और निर्मल वर्मा के साथ बिताये समय को साझा किया और उनके साहित्य में छिपे दर्शन के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमें पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। और साहित्य में हमारी रूचि को जागृत भी करते हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष सतेंद्र सैनी ने सभी का आभार जताया। संचालन राजकीय इंटर कालेज के हिंदी अध्यापक विपिन त्यागी ने किया। प्रवीण कुमार, प्रविंद्र दहिया, दिनेश शर्मा, डा. सोहनपाल, वंदना कादियान, सरोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।