उत्तर प्रदेश

आबकारी मंत्री बोले: प्रदेश में बढेगी डिस्टिलरी, ओवर रेटिंग पर अफसर नपेंगे

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया एमएमसी के इमरजेंसी ब्लाक का उद्धघान

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा, प्रदेश में जल्द ही 100 से अधिक डिस्टिलरी स्थापित करने का हमारा लक्ष्य पूरा होने जा रहा है। वर्तमान में 85 डिस्टलरी प्रदेश में संचालित है, जिसे छह महीने में बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओवर रेटिंग और शराब में मिलावट करने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शिकायत पर एक जनपद के आबकारी अधिकारी को तुरंत सस्पेंड किया गया है। यदि मुजफ्फरनगर से भी ओवर रेटिंग, शराब तस्करी और मिलावट की शिकायत मिली है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता सीधा हमसे संपर्क कर शिकायत कर सकता है। उन्होंने फलों और फूलों से भी शराब का उत्पादन होने के कार्य को बढ़ाने की जानकारी मीडिया से साझा की।

बुधवार को मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में नवनिर्मित इमरजेंसी एवं ट्रामासेंटर का उद्धाटन करने के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मीडिया से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में शराब का उत्पादन बढ़ाने और इससे अधिक राजस्व अर्जित करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के अंदर 85 डिस्टिलरी संचालित हो रही है, जिससे जल्द ही बढ़ाया जाएगा। उनका कहना है कि छह महीने के अंदर 100 डिस्टिलरी का लक्ष्य पूरा करने पर काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि फलों और फूलों से शराब बनाने की नीति बेहतर है, जिसका उत्पादन बढ़ाया जाएगा। बोर्डर से दूसरे राज्यों की शराब जिले में आने से रोकने के लिए पुलिस के साथ मिलकर आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब की ओवर रेटिंग और मिलावट पर अधिकारियों को बक्सा नहीं जाएगा। इसके लिए कोई भी मुझे सीधे शिकायत कर सकता है। अभी मऊ जिले आबकारी अधिकारी को शिकायत पर तुरंत सस्पेंड किया गया है। इस दौरान मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज मे सीएमएस डा. राजेंद्र ठकराल आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button