इतिहास में पहली बाद परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने ओएमआर सीट पर दी परीक्षा
LP Live, Muzaffarnagar: परिषदीय विद्यालय में बुधवार को निपुण एसेस्मेंट टेस्ट हुआ। इसमें डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने पहली बार ओएमआर सीट पर परीक्षा दी, जिसकी उत्तर पुस्तिका की जांच भी आनलाइन साफ्टवेयर की हुई। परीक्षा के दौरान बीएसए शुभम शुक्ला ने कई सेंटरों पर निरीक्षण किया।
परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में बेहतर बनाने व प्रतिस्पर्धा कायम कराने के लिए बुधवार को निपुण एसेस्मेंट टेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें मुजफ्फरनगर के 951 विद्यालयों में डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा ओएमआर सीट पर कराई गई। कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं ने कापी पर उत्तर लिखे, जिन्हें बाद में शिक्षकों ने आएमआर सीट पर भरा। वहीं कक्षा चौथी से आठवीं तक छात्र-छात्राओं ने ही ओएमआर सीट भरी। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि निपुण एसेस्मेंट टेस्ट परीक्षा में 84.5 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जनपद में परीक्षा के दौरान निरीक्षण भी किया गया। छात्र-छात्राओं को ओएमआर सीट भरने के बारे में भी बताया गया।