
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर: केंद्र सरकार की अदिति योजना (असिस्टेंस फॉर डिप्लॉयमेंट ऑफ़ एनर्जी एफ्फिसिएंट टेक्नोलॉजीज इन इंडस्ट्रीज एंड इस्टैब्लिशमेंट्स ) के अंतर्गत एमएसएमई इकाइयों की सहभागिता हेतु एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट( ईओआई) फॉर्म विषय पर पेपर मिल संचालकों को जागरूक किया गया। इसके साथ अन्य एमएसएमई इकाई संचालकों को भी इस योजना के प्रति जानकारी दी गई। इस दौरान इकाइयों के लिए मिलने वाले लोन और सब्सिडी के प्रति भी जानकारी दी गई। इसके साथ विशेषज्ञों ने ऊर्जा बचत पर मंथन किया।


नगर के भोपा रोड स्थित एक होटल में हुई कार्यशाला का शुभारंभ पेपर मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया की मुजफ्फरनगर और सहारनपुर की पेपर मिलों सहित अन्य इकाइयों को इस कार्यशाला के क्लस्टर के लिए चुना, जो बड़ी बात है। अदिति योजना के प्रोग्राम मैनेजर गिरजाशंकर ने योजना के उद्देश्यों, लाभों तथा आवेदन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य उद्योगों में ऊर्जा दक्ष तकनीकों को अपनाकर ऊर्जा खपत कम करना, उत्पादन लागत घटाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। ईओआई फॉर्म भरने की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज तथा चयन प्रक्रिया पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित पेपर मिल संचालकों ने योजना में गहरी रुचि दिखाई और अपने उद्योगों में ऊर्जा दक्ष तकनीकों के उपयोग को लेकर सवाल पूछे। विशेषज्ञों ने उनके प्रश्नों का समाधान करते हुए बताया कि इस योजना से न केवल ऊर्जा की बचत होगी बल्कि उद्योगों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता भी बढ़ेगी। इस दौरान पेपर यूनिट के संचालन और आ रही परेशानी पर चर्चा हुई।
कार्यशाला के अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों से योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने और समय पर ईओआई फॉर्म जमा करने की अपील की। कार्यक्रम में बैंक के प्रतिनिधियों ने लोन और एमएसएमई की सब्सिडी की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पंकज अग्रवाल, योगेन्द्र कुमार, अखिल शर्मा, अंकुर अग्रवाल, अजय पंवार, अभिषेक पालीवाल, अमित गर्ग आदि शामिल रहे।

अदिति योजना का इन पेपर मिल ने उठाया लाभ: इस दौरान श्री बागेश्वरी पेपर लिमिटेड , चामुंडा पेपर लिमिटेड, शीदेश्वरी पेपर मिल , निकिता पेपर मिल, अल्पना पेपर्स ने इस योजना का लाभ लिया। इन पेपर मिल संचालकों ने ऊर्जा बजट का अनुभव बताया।











Total views : 150188