उद्यमियों व व्यापारियों को मिला पैकिंग संबंधित प्रशिक्षण
LP Live, Muzaffarnagar:
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर के तत्वावधान में एक जागरूकता मीटिंग हुई। इसमें पैकिंग संबंधित, प्रोडेक्ट को आकर्षक बनाने सहित अन्य विषय पर विशेषज्ञों के बारे में उद्यमियों व व्यापारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईए के चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी सदस्यों व अतिथियों के परिचय से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर इस तरह की बैठको के माध्यम से अपने सदस्यों को नवीनतम जानकारी और उद्योग से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने के प्रतिबद्ध है। कहा कि आईआईए के मेंबर्स को आने वाले समय में पैकिंग से संबंधित लीगल जानकारियां और उन्हें आकर्षक बनाने के लिए डा. तनवीर आलम ने जागरूक किया और मेंबर्स के प्रश्नों का उत्तर दिया। इपीआर सर्टिफिकेट व प्लास्टिक वेस्ट को रीसाइक्लिंग आदि करने के मामलों की जानकार गाजियाबाद से आई पायल अरोरा ने दी। इस दौरान उत्पादक इकाईयां, आयातक, ब्रांड मालिक, और निर्माता अपने ईपीआर सर्टिफिकेट के महत्व को भी समझाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आईआईए सचिव अमित जैन और संयुक्त सचिव राहुल मित्तल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पंकज जैन, विपुल भटनागर, कुश पुरी, नवीन जैन, शरद जैन, मनोज अरोरा, मनीष भाटिया, अमित गर्ग, सुशील अग्रवाल, अमन गुप्ता, दीपक सिंघल, समर्थ जैन आदि मौजूद रहे।