अपराधउत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में सुरक्षित नहीं कर्मचारी, मारपीट के बाद कामबंद

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर का जिला अस्पताल जंग का अखाड़ा बनता जा रहा है। शनिवार को जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में डा. योगेंद्र त्रिखा के भर्ती मरीज के तीमारदार ने ड्यूटी पर तैनात नर्स से मारपीट कर दी। तीमारदार पर नर्स को थप्पड़ मारने का आरोप है। वहीं तीमारदार ने खुद को भारतीय किसान यूनियन क्रांति का पदाधिकारी बताते हुए उल्टा अस्पताल कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगा दिया।  मामला सीएमओ के संज्ञान में आने पर बाद पहुंची पुलिस ने अस्पताल कर्मी की तहरीर पर तीमारदार को हिरासत में ले लिया है। सीएमओ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने के लिए भी पुलिस अधिकारियों से बात की है।

इस कारण शुरू हुई मारपीट: शनिवार को कायाकल्प टीम का निरीक्षण होने से पूर्व वार्ड को खाली कराया जा रहा था। इस दौरान मेडिकल वार्ड में दीदाहेडी की मरीज बिलकिश के साथ दो युवक और एक महिला तीमारदार थी, जिसे नर्स ने बाहर जाने के लिए बोला, लेकिन तीमारदार ने बाहर जाने पर आपत्ती की, जिसके लेकर वहां बहसबाजी हो गई। इस बीच महिला तीमारदार ने महिला नर्स को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वहां हंगामा हुआ। तीमारदार ने खुद को भारतीय किसान यूनियन क्रांति का होने के चलते भीड़ एकत्रित कर ली, जिस कारण वरिष्ठ चिकित्सकों से लेकर स्टाफ ने काम बंद कर दिया। करीब एक घंटे तक जिला अस्पताल में इस कारण काम बंद रहा।

आरोपी को हिरासत में लेने के बाद काम पर लौटे अस्पताल कर्मचारी अस्पताल में चिकित्सकों और स्टाफ के काम बंद करने के बाद सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार को सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारी से वार्ता की। नगर कोतवाली से पुलिस पहुंची और महिला नर्स की शिकायत पर आरोपी शाहरूख को हिरासत में लिया गया। इसके बाद चिकित्सक और स्टाफ ने काम शुरू किया। तीमारदार को हिरासत में लेने पर अस्पताल में भाकियू क्रांति के कार्यकर्ता वहां एकत्रित होने लगे। इस दौरान भाकियू क्रांति के प्रदेश प्रवक्ता रिजवान त्यागी ने बताया कि उनके कार्यकर्ता को पहले वार्ड में अस्पताल कर्मचारियों ने पीटा है। वार्ड से कई डंडे मिले हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी 
जिला अस्पताल के सीएमएस डा. राकेश सिंह ने बताया कि वार्ड में कायाकल्प टीम के निरीक्षण के लिए तीमारदारों को बाहर किया जा रहा था। इस दौरान मरीज बिलकिश के साथ तीमारदार ने खुद को किसान यूनियन का पदाधिकारी बताते हुए नर्स के साथ मारपीट कर दी। विरोध के चिकित्सक व स्टाफ काम बंद कर दिया, लेकिन थोडी देर बार ही पुलिस ने पहुंचकर तीमारदार को हिरासत में लिया, जिसके बाद काम सुचारू हो गया। आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button