उत्तर प्रदेश
बिजली विभाग टीम पर हमला, कागज फाड़े


LP Live, Khatauli: विद्युत विभाग टीम के टीजी टू प्रवेश कुमार, रवित कुमार सोमवार को टीम के साथ मोहल्ला देवीदास में बकायेदारों के कनेक्शन काटने गए थे। वहां एक निर्माणाधीन मकान में अवैध रूप से केबल डाल कर बिजली चोरी होती मिली। टीम ने बिजली चोरी की वीडियोग्राफी की तो मकान स्वामी के स्वजन ने उनका मोबाइल छीन लिया और वीडियो को डिलीट कर दिया। आरोप है उक्त लोगों ने मारपीट की और दस्तावेज फाड़ दिए। अवर अभियंता विपिन मिश्रा ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपितों की तलाश की, लेकिन हाथ नहीं लग सके। आरोपितों के विरुद्ध तहरीर दी हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
