उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर में 52 जगह फूकेंगे रावण के पूतलें, अफसरों की रहेगी पैनी नजर

शहर में 20 व देहात क्षेत्र में 32 स्थानों पर होगा रावण दहन, पीएसी भी रहेगी मौजूद

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में दशहरा पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। जिले में 52 स्थानों पर रावण का पूतला दहन होगा। मुख्य कार्यक्रम स्थानों पर पुलिस की विशेष निगरानी सीसीटीवी कैमरों के साथ रहेगी। शहर में 20 व ग्रामीण क्षेत्रों में 32 स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम होगा। सुरक्षा के लिहाज से मुख्य स्थानों पर पीएसी को भी तैनात किया गया है।
शनिवार को दशहरा पर्व मनाया जाएगा। दशहरा पर्व पर जिले में 52 स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शहर में 20 व देहात क्षेत्र में 32 स्थानों पर रावण, मेघनाथ व कुम्भकर्ण के पूतलों का दहन होगा। सुरक्षा को लेकर जिले की पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। शहर के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कराई जाएगी, ताकि असामाजिक तत्व किसी तरह की घटना न कर पाए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया मुख्य स्थानों पर दहन स्थल के चारों तरफ बेरिकेडिंग कराई जाएगी। रावण, मेघनाथ व कुम्भकर्ण अधिक ऊंचे न बनाने की अपील की गयी है। कार्यक्रम स्थल पर फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं सिविल ड्रैस में भी पुलिस को ड्यूटी पर लगाया गया है, ताकि असामाजिक तत्वों की निगरानी की जा सके।

मुख्य स्थानों पर लगाए सीसीटीवी कैमरें
एसपी सिटी ने बताया शहर के मुख्य स्थान रामलीला टिल्ला, नुमाइश मैदान, पटेलनगर व एसडी गर्ल्स इंटर कालेज में कार्यक्रम से पहले सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएगे। सभी कैमरों से पूरे कार्यक्रम स्थल की निगरानी करायी जाएगी। ताकि किसी तरह की घटना होने पर पुलिस असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कस सके। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के पुलिस को तैनात किया गया है।

पार्किंग की यह रहेगी व्यवस्था
मुख्य कार्यक्रम स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था अलग से की गयी है, ताकि वाहन चोरी व अन्य व्यव्स्थाए न बिगडे। वहीं नुमाइश मैदान पर कार्यक्रम के समय ट्रैफिक पुलिस को मेरठ रोड पर तैनात किया जाएगा ताकि मेरठ रोड पर जाम की स्थिति पैदा न हो। कार्यक्रम के समाप्त होने पर सभी स्थानों पर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा ताकि छेडखानी व अन्य किसी तरह की घटना न होने पाए।

एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी ने किया निरीक्षण
एडीएम प्रशासन नरेन्द्र कुमार सिंह व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया है। इसमें नुमाईश ग्राउंड, पटेलनगर, गांधी कालोनी स्थित एसडी गर्ल्स पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने रावण दहन के लिए आयोजकों की तरफ से की गई तैयारियों का निरीक्षण कर आयोजकों से वार्ता की। एसपी सिटी ने कहा कि पुतले में अधिक तीव्रता वाली आतिशबाजी न लगाए। प्रकाश व पार्किंग की उचित व्यवस्था रखे। आयोजन स्थल पर जनता के लिए आने जाने की सुचारु यातायात व्यवस्था बनायी जायी। आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्र व दमकल गाडी मौके पर मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button