माध्यमिक स्कूलों की शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू, इन छात्रों ने मारी बाजी


LP Live, Muzaffarnagar: माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय बालक-बालिका शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 का मंगलवार को आगाज हुआ। द्वीपचंद्र ग्रीन चैम्बर इंटर कालेज में शुरू हुई तीस दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ छात्र-छात्राओं ने दौड़ भल्ला फेंक, जंप आदि में बेहतर प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
75वीं जनपदीय स्तीयशैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, डीआइओएस राजेश श्रीवास ने ध्वजारोहण और कबूतर उडाकर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद जनपद की चारों तहसीलों के खिलाड़ियों ने 800 मीटर, 100 मीटर की दौड़ सहित शाटपुट, गोला फैंक एथलेटिक्स का प्रदर्शन हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी एसपी उपाध्याय, विद्यालय प्रबंधक विनोद संगल आदि ने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें खेलों में प्रतिभाग करने के लिए कहा। इस दौरान अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के साथ मशाल रैली भी निकाली। विद्यालय के प्रधानाचार्य और रैली संयोजक विजय कुमार शर्मा और संयोजिका डा. कंचन प्रभा शुक्ला ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के पहले दिन प्रभारी राहुल राणा, पीटीआई डा. राहुल कुशवाह, अक्षय, सुधीर, शुभम पाल, अशोक वर्मा, इच्छाराम आदि ने आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रतियोगिता के प्रभारी राहुल राणा ने बताया कि पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में जनता इंटर कालेज बसेडा की वैष्णी विजेता रही। वहीं भाला फेंक में जनता इंटर कालेज हरसौली के आवेश, ट्रीपल जंप में जनता इंटर कालेज हरसौली की खिलाड़ी पायल और हीना विजेता रही। वही 400 मीटर में छोटू राम इंटर कालेज का आवेश विजेता रहा। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में दो दिनों में रोचक मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर की चारों तहसीलों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
