
LP Live, Charthwal (Muzaffarnagar): चरथावल ब्लॉक के गांव अलावलपुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय इन दिनों शिक्षा नहीं, बल्कि राजनीतिक हस्तक्षेप और विवादित माहौल को लेकर चर्चा में है। एक बीडीसी पर शिक्षकों को डराने-धमकाने, वीडियो बनाने और अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इससे विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है और बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ा है। इस घटना से क्षुब्ध होकर गांव के दर्जनों ग्रामीण (महिलाएं और पुरुष) बुधवार को डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार मिश्रा से मिले और बीडीसी सदस्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।


शिक्षकों को डराने के लिए ‘हिंदू संगठन’ का सहारा
विद्यालय की शिक्षिकाओं का आरोप है कि बीडीसी खुद को हिंदू संगठन से जुड़ा बताकर डराता है और शिक्षकों के कार्य में लगातार दखल देता है।शिक्षको ने बताया कि हम शिक्षकों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारी को की थी।
चरमरा रही व्यवस्था, शिक्षक का भटक रहा ध्यान
विद्यालय में महिला शिक्षकों की संख्या अधिक है और इस वजह से वे लगातार असुरक्षा महसूस कर रही हैं। आरोप है कि बीडीसी एमडीएम योजना और अन्य कार्यों में भी झूठी शिकायतें करके शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने मंडल प्रतियोगिता में मारी बाजी
ग्रामीणों ने थामा मोर्चा
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने शिक्षकों के समर्थन में मोर्चा संभाला। रजनीकांत, नरेश चंद, शीशपाल, सोमदत्त, श्रवण, राजेश सैनी, धर्मपाल, देवीलाल, गौरव, सुधीर सैनी, अनु सैनी, विवेक सैनी, रविता, सुंदरी, सुशीला, देवेन्द्र, रवि, सुरेश, ममता सहित कई ग्रामीणों ने डीएम और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बीडीसी के खिलाफ कठोर कदम उठाने और स्कूल के वातावरण को सुरक्षित बनाए रखने की मांग की।
Post Views: 388












Total views : 87360