ई- रिक्शा चालकों ने की किराया बढ़ाने की मांग
LP Live, Muzaffarnagar: ई-रिक्शा चालकों ने किराया 20 रुपये प्रति सवारी करने की मांग रखी है। इस संबंध में मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को ज्ञापन दिया गया।
भाजपा नेता जगदीश पांचाल और देशपाल पांचाल के साथ ई-रिक्शा चालक नीरज पांचाल, सुनील कुमार, गोपाल सैनी, शाहवेज, वंश कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, शिवकरण, राहुल कुमार आदि ने पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के आवास पर पहुंचे। उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर एक प्रार्थना पत्र सौंपा। इसमें बताया कि ई-रिक्शा के लिए शहरी क्षेत्र में दस रुपये प्रति सवारी का किराया है। इस किराये पर एक ई-रिक्शा चालक प्रतिदिन मुश्किल से 300-400 रुपये की आमदनी करता है। ऐसे में जो व्यक्ति किराये पर ई-रिक्शा चला रहा है, तो उसके लिए और भी आर्थिक समस्या है, क्योंकि 300 रुपये से ज्यादा किराया चला जाता है। बिजली की यूनिट भी महंगी है तो चार्जिंग करना भी महंगा पड़ रहा है। ऐसे में 10 रुपये प्रति सवारी के भाड़े पर घर चलाने के लिए मजदूरी नहीं पड़ रही है। ई-रिक्शा चालकों ने शहरी क्षेत्र में 20 रुपये प्रति सवारी का आम भाड़ा तय किये जाने की मांग की है।