
LP Live, Muzaffarnagar: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में तैनात दो पूर्ति निरीक्षकों का जिला पूर्ति अधिकारी ने स्थानांतरण किया है। आदेश जारी होने के बाद दोनों ने अपने-अपने नए पद संभालते हुए कार्य शुरू कर दिया है। जल्द ही विभाग में अन्य परिवर्तण करने की तैयारी चल रही है।


मुजफ्फरगनर के बुढ़ाना तहसील में तैनात पूर्ति निरीक्षक कमुधि पाल को बुढ़ाना तहसील से हटाते हुए जिला मुख्यालय पर अटैच किया गया है। उनके स्थान पर सदर तहसील में तैनात पूर्ति निरीक्षक अचल कुमार राय को उनके स्थान पर बुढ़ाना तहसील की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्ति निरीक्षक कमुधि पाल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते स्वयं ही अपने स्थान परिवर्तन की मांग डीएसओ से की थी, जिसके बाद उन्हें मुख्यालय अटैच किया गया है। इससे पहले भी कमुधि पाल को तत्कालीन डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने खतौली से मुख्यालय अटैच किया था, जिसके बाद नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन कुछ ही दिन वह नगर क्षेत्र में तैनात रही, जिसके बाद उन्हें बुढ़ाना भेजा गया था। डीएसओ हरिओम उपाध्यय ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों के चलते बुढ़ाना से कमुधि पाल को मुख्यालय अटैच किया गया है। बुढ़ाना में और अधिक बेहतर व्यवस्था के चलते सदर तहसील से पूर्ति निरीक्षक अचल कुमार राय को बुढ़ाना की जिम्मेदारी दी गई है। जिले में राशन वितरण प्रणाली व्यवस्था बेहतर करने के लिए अन्य परिवर्तन भी किए जाएंगे।












Total views : 88405