स्कूली संचालकों को डीएम के निर्देश, वाहन रखे फिट
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जिला पंचायत सभागार में स्कूल व कालेज प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों के साथ बैठक ली। इस दौरान स्कूली वाहनों की फिटनेस सहित अन्य जानकारी देकर चेतावनी दी गई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नियम पूरे कराने के निर्देश दिए। कमी मिलने पर कार्रवाई तुरंत करने के भी निर्देश दिए।
डीएम ने यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूल व कालेज के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों की बैठक ली। उन्होंने डीआईओएस, बीएसए से कहा कि स्कूल व कालेज के प्रधानाचार्यों को स्कूली वाहनों के बारे में परिवहन संबंधित दिशा-निर्देश दिए जाए। एआरटीओ और यातायात पुलिस भी स्कूली वाहनों में मानकों की जांच करती रहे। इसके लिए स्कूल यातायात सुरक्षा समिति का गठन हो। इस दौरान कहा कि जिन विद्यालय के वाहनों की फिटनेस समाप्त हो गई हैं। उनकी तीन दिन में एआरटीओ कार्यालय से फिटनेस हो जाए। डीएम ने कहा कि देखा जाए कि वाहन सभी मानकों को पूरा कर रहे हैं या नहीं। मानकों को पूरा कराया जाए। यदि प्रधानाचार्य और प्रबंधक मनमानी करते हैं तो संबंधित पर कार्रवाई की जाए।