
LP Live, Muzaffarnagar: लेडीज क्लब नई मंडी में दीपावली मेला उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। रविवार की शाम सजे मेले में शहर की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने भी पहुंचकर परिधानों व सजावटी सामानों खरीदारी की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान, सपा क्राइम इंदु सिद्धार्थ रहीं, जिन्होंने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस वर्ष लगभग 40 से 50 आकर्षक स्टॉल्स लगाए गए, जिनमें महिलाओं ने अपनी रचनात्मकता और उद्यमिता को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया। मेले में हस्तशिल्प, सजावटी सामान, मिठाइयाँ, दिवाली ड्रेसेस, कॉर्ड सेट्स, लहंगे, सूट्स, बंदनवार, फूलों की मालाएं, रेज़िन मूर्तियां, पेंटिंग्स, कुशन कवर, पोटली, बेकरी आइटम्स, ज्वेलरी और गिफ्ट आइटम्स आकर्षण का केंद्र रहे। मेले में आई महिलाओं ने मेले का आनंद लिया और आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। हर घंटे हुए लकी ड्रॉ, गेम स्टॉल्स, स्वादिष्ट व्यंजन, संगीत और गपशप ने माहौल को जीवंत बनाए रखा। इस अवसर पर लेडीज क्लब की अध्यक्ष रीना अग्रवाल, सचिव डॉ. रिंकू एस. गोयल, उपाध्यक्ष मंजरी कुमार, संयुक्त सचिव रेनू अग्रवाल, समाजसेवी बीना शर्मा, कोषाध्यक्ष मोनिका गोयल, मोना कपूर, पल्लवी स्वरूप, नीरू गोयल, सरिता स्वरूप, डॉ. ललिता माहेश्वरी और अंजू गोयल सहित सभी बोर्ड सदस्य उपस्थित रहीं।

सचिव डॉ. रिंकू एस. गोयल ने लोकपथ लाइव संवाददाता को बताया कि यह मेला सिर्फ खरीदारी का नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सामाजिक जुड़ाव की दिशा में प्रेरित करने वाला मंच है। दीपावली मेला महिलाओं और परिवारों के लिए खरीदारी, मनोरंजन और उत्सव का अद्भुत संगम साबित हुआ।


Post Views: 122












Total views : 86407