
LP Live, Muzaffarnagar: त्योहारों की रौनक से पहले मुजफ्फरनगर शहर में एक ऐसा आयोजन देखने को मिला जिसने न सिर्फ फैशन प्रेमियों का दिल जीता, बल्कि महिलाओं को सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का संदेश भी दिया। मेरठ रोड स्थित सिल्वर लीफ में आयोजित हुआ “दीवाली एडिट –त्योहार कूचर (Tyohar Couture) एक भव्य फैशन एवं लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का संगम रहा। इससे अंकिता बिंदल और इशा अग्रवाल ने मिलकर आयोजित किया।
इस खास आयोजन में नामी डिजाइनर्स, ज्वेलरी ब्रांड्स और होम डेकोर विशेषज्ञों ने भाग लिया। हर स्टॉल पर पारंपरिक संस्कृति और आधुनिक ट्रेंड्स का ऐसा मेल देखने को मिला, जिसने खासतौर पर महिलाओं को आकर्षित किया। परिधानों, आभूषणों और गृहसज्जा की नई-नई कलेक्शंस ने महिलाओं को न सिर्फ त्योहारों की तैयारी में मदद की, बल्कि उन्हें अपने भीतर की रचनात्मकता और स्टाइल को फिर से खोजने का मौका भी दिया। इस प्रदर्शनी की थीम “एलीगेंस और जॉय ऑफ़ दीवाली” हर कोने में साफ नजर आई। प्रदर्शनी में नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, उद्यमी पल्लवी स्वरूप आदि महिलाओं ने भाग लिया।
महिलाओं को मिला नया मंच
इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि इसमें कई स्थानीय महिला उद्यमियों को भी अपनी क्रिएटिविटी और हुनर दिखाने का मौका मिला। कुछ ने खुद के डिज़ाइन किए परिधान पेश किए, तो कुछ ने हैंडमेड ज्वेलरी और क्राफ्ट आइटम्स से दर्शकों का दिल जीत लिया।
आयोजिका अंकिता बिंदल और इशा अग्रवाल ने कहा:
“हमारा उद्देश्य सिर्फ फैशन दिखाना नहीं, बल्कि महिलाओं को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना है जहाँ वे अपने टैलेंट को पहचान सकें और दूसरों तक पहुँचा सकें। त्योहारों का असली मतलब ही खुशी और जुड़ाव है – और यह प्रदर्शनी उसी सोच को आगे बढ़ाती है।”
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने CIIIT कालेज निर्माण की गुणवत्ता परखी
Post Views: 218













Total views : 89672