
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर शहर के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को दीपावली कार्यक्रम हुए। इसमें बच्चों को अतिशबाजी से सावधानी के लिए जागरूक किया। वहीं बच्चों की प्रतिभाओं ने रंगोली आदि में हुनहर दिखाकर कार्यक्रम का रौशन किया।

एमजी वर्ल्ड विजन विद्यालय में दीपोत्सव पर सज्जा ज्ञान और संस्कार का संगम हुआ। छात्रों ने अपनी सृजनात्मकता का परिचय देते हुए रंग-बिरंगी रंगोलियाँ बनाई और कक्षाओं को दीपों, झालरों व पुष्पों से सजाया। विद्यालय परिसर में निकाली गई भगवान श्रीराम की आकर्षक झांकी ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर छात्रों को राम जन्म पर आधारित फिल्म दिखाई गई, जिससे उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरणा मिली। प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत दीपावली पर अतिशबाजी के दौरान सावधानी बरतने की सहाल दी। इस दौरान अकेडमिक कोऑर्डिनेटर मोनिका अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र कुमार गर्ग, प्रधानाचार्य डा. अखिलेश शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक महेश कुमार, पूनम शर्मा, प्रयाग सिंह, तेजपाल सिंह एवं सरोज ने संयुक्त रूप से मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने मिलकर पांच सौ ग्यारह दीपक प्रज्जवलित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। वरिष्ठ शिक्षिका पूनम शर्मा ने पंच दिवसीय त्यौहार धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, अन्नकूट गोवर्धन पूजन एवं भैया दूज के महत्व पर प्रकाश डाला। गोल्डन पब्लिक स्कूल में दीपावली पूजन का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर को रंगोली, फूलों और दीयों से सजाया गया, जिससे वातावरण में उत्सव और भक्ति का सुंदर संगम देखने को मिला।
एमडीएस विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में सुरक्षित दीपावली मनाने के संदेश के साथ दीपावली का पर्व बडे़ उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्रातः काल अनिल शास्त्री व अर्पित सर,अभय एवं अभिनन्दन के सानिध्य में यज्ञ किया गया। सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों ने यज्ञ में आहूति प्रदान की। इसके उपरान्त विद्यालय प्रबंधक सन्दीप कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार एवं संचालक अनिल शास्त्री ने मां सरस्वती जी,लक्ष्मी जी एवं गणेश जी के सम्मुख दीप प्रवज्जलित एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जडौदा के प्रांगण में दीपावली मेला एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन बडे ही उत्साह के साथ किया गया। प्रदर्शनी व मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पं. संजीव शंकर, डा. राजीव कुमार, रीटा दहिया, रोहताश कली एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों ने संगीतकार कुशल जी के डायरेक्शन दीपावली पर्व पर लाइव म्यूजिक का आनन्द लिया।
मेले में विद्यार्थियों ने अपने हाथों से निर्मित दीपकों, कलशों एवं चित्रकारी की छोटी-छोटी दुकाने लगायी और दीपावली मेले में पधारे समस्त अभिभावकगण, अतिथिगणों एवं समस्त छात्रों ने भव्य मेले का अवलोकन किया एवं अपनी-अपनी पंसद के सामानों की खरीदारी की।
द. एस.डी पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस उत्सव में गणेश- लक्ष्मी पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसने वातावरण को भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। प्रधानाचार्य नीलम महाना ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए आतिशबाजी के प्रति सचेत किया।
Post Views: 148













Total views : 86318