
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। विश्व दिव्यांगजन दिवस के पर बेसिक शिक्षा विभाग ने दिव्यांग बच्चो के बीच विभिन्न प्रकार की क्रीडा प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन डायट परिसर में किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, बीएसए संदीप कुमार, बाल कल्याण समिति सदस्य डा. राजीव कुमार व कोषाधिकारी श्रुति गुप्ता ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस दौरान मानसिक दिव्यांग बालिकाओं की जूनियर वर्ग की 50 मीटर दौड मे अर्पिता (मोरना) प्रथम, सूरज (शाहपुर) ने द्वितीय, डॉली (चरथावल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालकों की 50 मीटर दौड मे लक्ष्य (शाहपुर) ने प्रथम, सागर (चरथावल) ने द्वितीय, आरजू (नगर क्षेत्र सदर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मूक बधिर बच्चो की बालको की म्यूजिकल कुर्सी दौड प्रतियोगिता मे मन्नू (बघरा) ने प्रथम, नवनीत (सदर) ने द्वितीय, तथा अर्पण (शाहपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मूक बधिर बच्चों की बालिकाओ की म्यूजिकल कुर्सी दौड प्रतियोगिता मे डॉली (जानसठ) ने प्रथम, परी (जानसठ) ने द्वितीय, तथा योगिता (सदर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दृष्टिहीन बच्चों की छू कर पहचानो प्रतियोगिता में अलफिजा (जानसठ) ने प्रथम, वंश (खतौली) ने द्वितीय, तथा कुनाल (मोरना) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में हर्ष (सदर) ने प्रथम, अर्णव (सदर) ने द्वितीय ने तथा सूरज (जानसठ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सुलेख प्रतियोगिता मे वंशिका (सदर) से प्रथम रही। मूक बधिर बालिकाओ में अर्पिता(मोरना) से प्रथम रही। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक सुशील कुमार ने किया। इस दौरान स्पेशल एजूकेटर आदित्य प्रकाश, रेनू, धर्मेन्द्र स्वरूप जैन, पूनम, अंनगपाल, रामनिवास, इरशाद, राहित शर्मा, प्रमिता, धर्मेन्द्र तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन बबीता आदि मौजूद रही।
Post Views: 191













Total views : 142646