अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं, विजेता छात्राएं पुरस्कृत
भाषण प्रतियोगिता में मनीषा, रंगोली में लीशा वर्मा व वाद विवाद प्रतियोगिता में रिजमा विजेता रही।


LP Live, Muzaffarnagar: डीएवी इंटर कालेज में बुधवार को रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती को लेकर जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताएं आयोजित की। इसमें विजेताओं को मुख्य अतिथि व डीआइओएस ने पुरस्कृत किया।

रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ एमएलसी मोहित बेनीवाल, ज़िला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, डीआईओएस राजेश श्रीवास, अंकित रावल, अंजलि चौधरी, राजेश कुमारी, सोहनपाल, डा. रणवीर सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वैदिक पुत्री पाठशाला की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मोहित बेनीवाल ने अहिल्या बाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे आने वाली पीढ़ी को प्रेरित किया। इस दौरान अतिथियों ने भाषण, वाद विवाद, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ रणवीर सिंह ने किया। इसमें भाषण प्रतियोगिता में वैदिक पुत्री पाठशाला की मनीषा प्रथम, पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज की छात्रा गुड्डन पाल द्वितीय और नगरपालिका कन्या इंटर कालेज की छात्रा सायमा तृतीय स्थान पर रही। रंगाली प्रतियोगिता में डीएवी इंटर कालेज की छात्रा लीशा वर्मा विजेता रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में पुरकाजी की पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज की रिजमा विजेता रही।
