
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर: जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर की गढ़ी पुख्ता ब्रांच के ग्राहक रियाजत अली के खाते से निकले 12.93 लाख रुपये में कर्मचारियों की संलिप्तता मिली है। इस मामले में बैंक शाखा के प्रबंधक विनय दत्त व एक क्लर्क अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा एक अन्य क्लर्क पर निलंबन की कार्रवाई से पहले जांच चल रही है। दो बैंक शाखा के गार्ड को भी ड्यूटी से हटाया गया है। आरोपी कर्मचारियों पर पुलिस कार्रवाई के लिए बैंक सचिव ने थाने में तहरीर भी दी है।
यह था पूरा मामला
मुजफ्फरनगर जिला सहकारी बैंक की शामली जिले में स्थित गढ़ी पुख्ता ब्रांच के ग्राहक हसनपुर निवासी रियाजत अली पुत्र खुर्शीद अली ने बैंक खाते से 12.93 लाख रुपये एटीएम के माध्यम से अलग-अलग दिनों में निकल गए थे। किसान के बैंक खाते में 14 लाख रुपये थे, लेकिन जब वह बैंक पहुंचा तो बैंक से 12.93 लाख रुपये निकालने की जानकारी उन्हें मिली थी और रकम निकासी को कोई संदेश भी मोबाइल पर नहीं आया था। उन्होंने शाखा प्रबंधक को शिकायत की तो उन्होंने एटीएम से रकम निकलने की जानकारी देकर पल्ला झाड़ लिया, जबकि किसान ने कोई एटीएम नही लेने की जानकारी उन्हें दी। किसान ने इस मामले की शिकायत बैंक के सचिव राजेश कुमार को की, जिसके बाद जांच शुरू हुई बैंक प्रबंधक व क्लर्क मामला दबाने के लिए किसाने के खाते में रकम वापस डाल दी।
लोकपथ लाइव ने उठाया मुद्दा, कर्मचारियों पर गिरी गाज
लोकपथ लाइव ने इस मामले को प्रमुखता से अपनी खबर में उठाया, जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने जांच आगे बढ़ाई तो बैंक शाखा के प्रबंधक विनय दत्त, क्लर्क अरविंद कुमार और मरयादा सहित तैनात दो गार्ड की संलिप्तता सामने आई, जिन्होंने किसान को एटीएम जारी कर अलग-अलग शहरों से उसके बैंक से रकम की निकासी की। खबरों से आने से यह मामला चचाओं में आया, जिसकी फजीहत से बचने के लिए जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर रामनाथ के निर्देश पर बैंक शाखा प्रबंधक विनय दत्त व क्लर्क अरविंद कुमार को निलंबित किया गया है और एक अन्य क्लर्क मरयादा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। एटीएम के प्रयोग कर रकम निकालने वाले दो गार्ड को वहां से हटाया गया है।


बैंक के सचिव ने यह दी जानकारी
जिला सहकारी बैंक की गढ़ी पुख्ता शाखा के किसान के खाते से बैंक कर्मचारियों ने एटीएम बनाकर 12.93 लाख रुपये की निकासी की। शिकायत मिलने पर जांच की गई, जिसके बाद किसान को बैंक ने पूरी रकम वापस कर दी। इस मामले में प्रबंधक विनय दत्त व क्लर्क अरविंद की संलिप्तता मिली, जिसके बाद इन्हें निलंबित किया गया है। गार्ड को हटाया है। एक अन्य क्लर्क की जांच चल रही है।
– राजेश कुमार, सचिव, जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर
Post Views: 297












Total views : 150189