उत्तर प्रदेश
आज से राशन की दुकानों पर बंटने लगा नवंबर का रूका हुआ राशन
शुक्रवार से 16 जनवरी तक जनपद में राशन की दुकानों पर निश्शुल्क वितरण शुरू हो गया है।
LP LIve, Desk: उत्तर प्रदेश की राशन की दुकानों पर शुक्रवार से नवंबर का रूका हुआ खाद्यान वितरण शुरू हो गया। पहले दिन जानकारी के आभाव में कम ही कार्ड धारक दुकानों पर पहुंचे, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोटेदारों के माध्यम से भी कार्ड धारकों को जागरूक करने के निर्देश दिए है। पहले दिन जिला पूर्ति अधिकारी ने क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक को लेकर कई दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। खाद्य एवं रसद विभाग आयुक्त के निर्देश पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 योजना के अंतर्गत नवंबर 2022 का बचा खाद्यान जनवरी में वितरण करने के आदेश दिए है। इसके तहत शुक्रवार से 16 जनवरी तक जनपद में राशन की दुकानों पर निश्शुल्क वितरण शुरू हो गया है। इस विरतण के तहत अंत्योदय कार्डों पर कुल 35 किलो ग्राम खाद्यान्न मिलेगा। इसमें 14 किलो ग्राम गेहूं व 21 किलो ग्राम चावल प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्डों में प्रचलित यूनिटों पर कुल 5 किलो ग्राम खाद्यान्न, जिसमें दो किलोग्राम गेहूं व तीन किलो ग्राम चावल प्रति यूनिट की दर से इ-पास मशीन के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। वितरण के पहले दिन डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने शहर की कुछ दुकानों के साथ खतौली क्षेत्र में राशन वितरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान दुकानदारों को कम कार्ड धारक दुकानों पर दिखाई देने पर क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के निर्देश भी दिए है। डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में नवबंर का रूका हुआ वितरण शुरू हो गया है। सभी कार्ड धारकों को नियम के तहत निश्शुल्क वितरण कराया जा रहा है। पहले दिन कार्ड धारकों की संख्य कम रही, लेकिन जागरूकता के साथ सभी लाभार्थियों को उनका राशन दिलवाने पर पूरी तरह से काम चल रहा है।
—
मुजफ्फरनगर, खतौली व बुढ़ाना में इन दुकानों की जांच हुई
साजिदा उचित दर विक्रेता किदवईनगर, रितु गर्ग, उचित दर विक्रेता प्रेमपुरी, शिवली उचित दर विक्रेता कृष्णापुरी, योगेश नगर बुढ़ाना, मंजू भारती नगर बुढ़ाना, श्याम वीर ग्राम हुसैनपुर तहसील खतौली, शाहनवाज ग्राम नावला तहसील खतौली, नीरज रानी तहसील बुढ़ाना, व गांव जागाहेडी ब्लाक बघरा, गांव बागोवाली तहसील सदर में निरीक्षण किया गया।