
LP Live, Muzaffarnafar: श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में गुरुवार को एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर विचार गोष्ठी हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष नोएडा अमित चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष मेरठ गौरव चौधरी आदि ने अपने विचार रखे। विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष नोएडा अमित चौधरी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी, समय व संसाधनों की बचत होगी और जनता को बार-बार चुनावी प्रक्रिया में उलझना नहीं पड़ेगा। कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव का आशय देश में लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से है। वर्तमान व्यवस्था में अलग-अलग समय पर चुनाव होने से सरकार और प्रशासन का बड़ा हिस्सा चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त हो जाता है, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं। बार-बार चुनाव से सरकारी खजाने पर भारी बोझ पड़ता है और जनता को भी बार-बार मतदान प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। यदि सभी चुनाव एक साथ हों तो समय, धन और संसाधनों की बचत होगी। सरकारें पूरे कार्यकाल के दौरान नीति और विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगी। इससे लोकतंत्र और अधिक पारदर्शी व मजबूत होगा। यह व्यवस्था न केवल प्रशासनिक दक्षता बढ़ाएगी बल्कि जनता का विश्वास भी मजबूत करेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष मेरठ गौरव चौधरी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव व्यवस्था लोकतंत्र को अधिक सक्षम बनाएगी। इससे सरकारों को अपना पूरा कार्यकाल विकास और नीति-निर्माण पर केंद्रित करने का अवसर मिलेगा। चुनाव पर होने वाला अपार खर्च बचेगा और जनता को भी बार-बार चुनावी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। चुनाव की बार-बार की प्रक्रिया से जनता और प्रशासन दोनों थक जाते हैं। यदि पूरे देश में एक साथ चुनाव हों तो खर्च घटेगा, समय बचेगा और शासन की ऊर्जा विकास कार्यों में लगेगी। इससे जनता का विश्वास और लोकतंत्र की मजबूती सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बघरा गौरव चौधरी ने भी कहा कि गाँव और कस्बों में बार-बार चुनाव होने से योजनाएं अधूरी रह जाती हैं। यदि एक बार में चुनाव हों तो ग्रामीण विकास और आधारभूत सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा सकेगा। यह कदम जनता को राहत देगा और लोकतंत्र में नई ऊर्जा का संचार करेगा।
श्रीराम कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने इस महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ में पधारकर अपने बहुमूल्य विचार साझा करने वाले सभी मुख्य अतिथियों अमित चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष, नोएडा, गौरव चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष, मेरठ और गौरव चौधरी ब्लॉक प्रमुख, बघरा मुजफ्फरनगर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि यहां हुई सार्थक चर्चा लोकतांत्रिक मूल्यों को और सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगी, बार-बार चुनाव से शिक्षा और विकास कार्य प्रभावित होते हैं तथा संसाधनों की भी बर्बादी होती है। ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ लोकतंत्र को और मजबूत करेगा। इससे प्रशासन पारदर्शी होगा और जनकल्याणकारी योजनाओं को निरंतरता मिलेगी। यह व्यवस्था समय की बड़ी आवश्यकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रतिनिधि, कॉलेज के सभी शिक्षक, एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Post Views: 121













Total views : 86402