
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर एसडी इंटर कालेज में जनपद स्तरीय दिव्यांग विद्यार्थियो के समेकित खेलकूद प्रतियोगिता हुई। इसमें राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दिव्यांग विद्यार्थियो के विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो यथा-कुर्सी दौड, ट्राईसाइकिल रेस, निबन्ध प्रतियोगिता, विषय आधारित कला प्रतियोगिता (पर्यावरण एवं जल संरक्षण, वन्य जीव सरक्षण स्वच्छ स्कूल सुन्दर स्कूल वृक्ष बचाओ) गायन प्रतियोगिता (लोकगीत, भजन, देशगीत आदि) नृत्य एवं वादन प्रतियोगिता आदि में बढचढ़कर भाग लेने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
यह रहे विजेता खिलाड़ी
प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय इंटर कालेज कम्हेड़ा के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। इस दौरान हुई 100 मीटर दौड में केके बघरा स्कूल के रोहित विजेता रहे। म्यूजिकल चेयर(बालक) वर्ग में जय भारत इंटर कालेज छपार के नितिन विजेता रहे। म्यूजिकल चेयर (बालिका) वर्ग में कबूल कन्या इंटर कालेज खतौली की निशा विजेता रही। चित्रकला में राजकीय हाई स्कूल लोई की छात्रा आरिश विजेता रही। प्रधानाचार्य डा. रणवीर सिह, जिला समन्वयक अलका रानी, प्रधानाचार्य अदित्य सक्सेना, शारीरिक शिक्षक प्रमोद कुमार, सत्यकाम तोमर, अक्षय कुमार, शुभम पाल, सीमा कुमारी, रचना रावत, राहुल राणा, अमित कुमार, प्रीति, शशी, बलचरन सिहं आदि ने प्रतियोगिता का सफल बनाने में सहयोग किया।
Post Views: 243













Total views : 142643