शिक्षकों के धरने पर पहुंचे डीआईओएस ने सुनी समस्याएं, मांगे पूरी नहीं होने पर होगा आंदोलन
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले डीआईओएस में शिक्षकों ने धरना दिया। 31 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआइओएस को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को डीआईओएस कार्यालय में जिलाध्यक्ष डा. अमित कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों ने धरना दिया। धरने में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने कहा कि आज प्रदेश के समस्त जिलों में धरना हो रहा है, इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में भी शिक्षक अपनी आवाज उठाने के लिए पहुंचे हैं। मांगे पूरी नहीं होती तो बड़े आन्दोलन के लिए तैयार रहे। जिलाध्यक्ष डा. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धाराएं, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति सरकार को लागू करनी होगी। इन लम्बित मांगों को सरकार को अविलम्ब मानना चाहिए। संगठन शिक्षकों की समस्याओं के लिए संघर्ष करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन में आये साथियों का निराकरण न होना, एनपीएस का पैसा उनके प्रान खातों में स्थानांतरित न किया जाना, पिछले महीने पदोन्नति किए गए विभिन्न साथियों का वेतन निर्धारण, चयन, प्रोन्नत वेतनमान आदि मांगे पूरी कराने के लिए शिक्षक एकजुट रहेगा। शिक्षकों की समस्याएं सुनने डीआईओएस राजेश श्रीवास धरने पर पहुंचे, जिस दौरान शिक्षकों ने 31 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआईओएस को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष डा. अमित कुमार जैन, सुनील त्यागी, रंजन सिंह पुण्डीर, प्रवीण कुमार शर्मा, रामपाल, यतीन्द्र कुमार, ज्योति बाला, कुसुम लता, आदित्य कुमार सक्सेना, धर्मपाल सिंह, राहुल कुमार, रवि प्रकाश यादव, राजीव कुमार, नमन जैन, संजय कुमार, हाक्कम सिंह, बिजेंद्र बहादुर सिंह, डा. विवेक तिवारी,अरुण कुमार, वीरेंद्र सिंह पटेल, बृजबिहारी धुरिया, ललितेश, वंदना सिंह, प्रतिभा, उषा सिंह, बबली कोर, रीना यादव, राखी कौशिक, रमन सिंह, हंस कुमार, अमित कुमार, सुभाष चंद्र, राजेश कुमार आदि सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। विशेष रूप से विजय कुमार त्यागी जिलाध्यक्ष, उ0प्र0मा0 शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ मुजफ्फरनगर, गौरव चौधरी जिला मंत्री, प्रशांत शर्मा कोषाध्यक्ष, संजीव ठाकुर, मनोज शर्मा, सुनील कुमार, अमर सिंह, ललित कुमार आदि भी उपस्थित रहे।
