रोहाना व पुरकाजी के विद्यालयों में निरीक्षण को पहुंचे डीआइओएस
LP LIve, Muzaffarnagar: जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को जनपद के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और अनुपस्थित मिले कर्मचारियों और शिक्षकों को अनावश्यक रूप से अवकाश नहीं देने के प्रर्धानाचार्यों को निर्देश दिए।
रोहाना स्थित अमृत इंटर कालेज के निरीक्षण में कक्षा छह से 12वीं तक पंजीकृत 1489 छात्रों के सापेक्ष 1179 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय में पांच प्रवक्ता, छह सहायक व तीन लिपिक सहित छह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसमें से एक प्रवक्ता, एक सहायक अध्यापक, एक लिपिक व दो चतुर्थ श्रेणी अनुपस्थित कर्मचारियों की आनलाइन अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय पंजिका मे अंकित मिला। वहीं प्रधानाचार्य को प्रतिदिन छात्रों की कापी जांचने की निर्देश दिए। इसके बाद डीआइओएस पुरकाजी के राजकीय इंटर कालेज में निरीक्षण किया, वहां छात्रो का पंजीकरण एवं उपस्थित ठीक मिली। प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत चलाये जाने वाले कोर्स के लिए हुए पंजीकरण की जानकारी ली गई। अंत में पुरकाजी के ही राजकीय हाई स्कूल हरिनगर का निरीक्षण हुआ। विद्यालय में कक्षा 10वीं तक के पंजीकृत छात्रों की स्थिति देखी गई। कक्षा 9वीं में नामाकंण बढ़ाने के निर्देश दिए।