श्री बालाजी धाम मंदिर में श्रद्धालु लगा सकेंगे घर का भोग
LP Live, Muzagfarnagar: श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। नई कार्यकारिणी गठन के साथ वहां के कुछ नियम कायदों में भी परिवर्तन किया गया है। समिति में जिला अध्यक्ष हरिशंकर तायल को निर्विरोध सदस्य ने चुना है।
मुजफ्फरनगर के नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर में शनिवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। इसमें श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी ने अपने विचार रखे। मंदिर समिति अध्यक्ष हरिशंकर तायल ने कहां की वर्ष 2014 का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया है। इसका शपथ ग्रहण समारोह भी किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में समाजसेवी भीमसेन कंसल , व्यापारी नेता संजय मित्तल भी मौजूद रहे। हरिशंकर तायल ने कहा कि एक बैठक चंद्र किरण गर्ग गुरूजी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नियमों पर बात की गई। तय हुआ कि बाबा का भोग श्रद्धालु भक्तजन अपने घर से बनाकर ला सकेंगे और बाबा के चरणों में अर्पण करेगे। पहले ऐसा नहीं था। मंदिर गर्भ ग्रह में केवल पुजारी ही प्रवेश करेंगे।
—-
यह बनी नई कार्यकारिणी
नहीं कार्यकारिणी में संरक्षक चंद्र किरण गर्ग, सुरेश चंद्र बंसल बने है। प्रधान हरिशंकर तायल, उपप्रधान प्रधान राकेश अरोड़ा, अश्वनी कुमार, मंत्री कुलदीप, उपमंत्री विजय बंसल, कोषाध्यक्ष सुनील तायल, प्रचार मंत्री अमित कुमार, उप प्रचार मंत्री संजीव राहुल, विजय अग्रवाल और कानून सलाहकार आदेश कुमार को बनाया गया है। इसके अलावा 12 सदस्य बनाए गए हैं।