मुजफ्फरनगर में सवा करोड़ की लागत से बनेगा देवी अहिल्याबाई स्मारक, बढेगी सुंदरता

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर नगर पालिका देवी अहिल्याबाई होल्कर का भव्य स्मारक बनाने की तैयारी में लग गई है। रविवार को देवी अहिल्याबाई होल्कर के परिसर के सौंदयकरण व अन्य कार्यों के लिए भूमि भूजन कार्यक्रम हुआ। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, मीरापुर विधायक मिथलेश पाल और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित पाल समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। करीब सवा करोड़ की लागत से होने वाले इस कार्य से न केवल चौराहे का सुंदरीकरण होगा, बल्कि शहर को होल्कर स्मारक के रूप में एक सांस्कृतिक धरोहर भी मिलेगी।

मुजफ्फरनगर में जिला अस्पताल के पास देवी अहिल्याबाई चौक के लिए वर्षों पूर्व पाल समाज के समाजसेवी स्वर्गीय बाबू कबूल सिंह, बाबू ऋषिपाल सिंह आदि के सहयोग से देवी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति स्थापित कराई गई थी। इसके बाद चौराहे की सुंदरता बढ़ने के साथ चौराहे को नया नाम मिला था। अब कई वर्ष बाद पाल व धनगर समाज के लोगों ने पालिका के सहयोग से चौराहे का सौंदर्यकरण कराने पर जोर दिया, जिसके बाद रविवार को नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरपर्सन, विधायक मिथलेश पाल आदि ने सवा करोड़ के निर्माण व सौंदर्यकरण कार्यों के लिए भूमि पूजन किया। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने इस मौके पर कहा कि स्मारक स्थल पर अहिल्याबाई होल्कर की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वहीं चौराहे का सुंदरीकरण, पार्क और साइड पटरी का निर्माण भी कराया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक मिथलेश पाल, तरुण पाल, दर्शन सिंह, अरविंद धनगर, उमेश पाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, जगदीश पांचाल, डॉ. देशबंधु तोमर, सभासद कुसुमलता पाल, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, हनी पाल, रविकांत शर्मा, योगेश मित्तल आदि शामिल रहे।
