
LP Live, Muzaffarnagar: टीईटी की अनिवार्यता को लेकर शिक्षकों के बीच चल रही असमंजस के की स्थिति को लेकर प्रतिदिन जिले में शिक्षकों के प्रदर्शन हो रहे हैं। मंगलवार को संयुक्त मोर्चा के तहत भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के शिक्षक बड़ी संख्या मे कचहरी में पहुंचे। बरसात के बीच प्राइमरी व जूनियर महिला शिक्षक अटेवा माध्यमिक से जुडे शिक्षक ने भी नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। इस दौरान बीकेयू शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष रामरतन बालियान ने सभी से 28 सितम्बर को मेरठ शिक्षक पंचायत मे चलने का आहवान किया।


टीईटी की अनिवार्यता को लेकर कचहरी में पहुंचे शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। अमित शर्मा ने कहा कि नौकरी छिनने के इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि28 तारीख को मेरठ में शिक्षक प्रकोष्ठ ऐतिहासिक शिक्षक पंचायत व बड़ा प्रदर्शन करेगा। निर्णय लिया कि शिक्षक इकट्ठा होकर इस लड़ाई को आगे ले जाएंगे। इस दौरान भारतीय शिक्षक प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष अमित तोमर, पूनम, वंदना बालियान, इंद्रपाल, संजीव जावला, प्रित्वधन शर्मा, संजीव बालियान, कपिल, विक्रांत कुमार, क्षितिज, मोहित बालियान, सजय गर्ग, संजय शर्मा, मेहराज आलम, उषा, अजय आदि शिक्षक मौजूद रहे।












Total views : 88860