शहीद प्रेमपाल चौक के सौंदर्यकरण की मांग उठी
LP Live, Muzaffarnagar: अखिल भारतीय पाल महासभा की एक बैठक कमलनगर में हुई। इस दौरान पदाधिकारियों ने संगठन विस्तार पर अपने सुझाव रखे। सभी ने सहमति बनाई की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनमें आगे बढ़ने का मनोबल बढ़ाया जाएगा। वहीं शहीद प्रेमपाल चौक के सौंर्दयकरण के लिए जल्द ही समाज के लोग नगरपालिका अध्यक्ष से मिलेंगे।
अखिल भारतीय पाल महासभा जिला कार्यकारिणी की बैठक में जिलाध्यक्ष शिवकुमाल पाल ने दो एजेंडे सभी के समक्ष रखे। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों तक संगठन विस्तार पर चर्चा हुई, जिस दौरान पटेलनगर निवासी देवेंद्र पाल ने कहा कि एक बूथ 10 यूथ की योजना चलाकर समाज को बूथ लेवल तक मजबूत किया जाए। राज सिंह ने कहा कि हर ब्लाक से शुरू में समाज के पांच गांव लिए जाए व हर गांव से एक ग्राम प्रमुख बनाकर वहां सदस्य बनाए जाएं। इसके अलावा अन्य ने भी विचार रखे। इसके बाद मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम देवी अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर करने पर सहमति बनी, जिसके लिए कार्य में जुटने का आह्वान हुआ। वहीं कूकड़ा ब्लाक पर शहीद प्रेम पाल चौक के सौंदर्य करण पर चर्चा हुई, जिसमें समाज के लोगों ने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप ने समाज के लोगों से प्रेमपाल चौक के सौंदर्यकारण का वादा किया था, जिसके लिए उनसे मिलकर कार्य शुरू कराने का निवेदन किया जाएगा। बैठक में पूर्व प्रधान छछरपुर बृजपाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश पाल आदि ने विचार रखे। इस दौरान सुमित पाल, देशपाल, सुभाष पाल, राजीव पाल, अनिल पाल, अमित बिहार, विवेक पाल, संदीप पाल, रमेश पाल, विनोद कुमार, मोनू पाल, अरविंद पाल, अरविंद प्रधान आदि मौजूद रहे।