देहरादून की टीम सर्राफा बाजार से जब्त कर ले गई गोल्ड के सैंपल
बीआइएस टीम को देख सर्राफा बाजार में दुकानों से उतरे बोर्ड
LP Live, Muzaffarnagar : त्योहारी सीजन में सर्राफा व्यापारियों की प्रतिष्ठानों पर पहुंच रही भीड़ के बीच शुक्रवार को देहरादून से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस होलमार्क) की टीम पहुंची। टीम के पहुंचने की सूचना पर सर्राफा बाजार में दुकानों में बैठे कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर से बोर्ड उतार दिए। टीम ने वहां पहुंचकर उनकी दुकानों से ज्वैलरी जांच के लिए सैंपल मांगा तो वह नहीं दे पाएं। टीम अधिकारियों ने उन्हें सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उधर, टीम ने शहर के 12 ज्वैलरी के कई शोरूम में पहुंचकर जांच के लिए सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।
देहरादून से बीआइएस होलमार्क विभाग से ज्वाइंट कमिश्नर श्रीकांत मिश्रा अपनी टीम के साथ सर्राफा बाजार में पहुंचे। टीम की एक-एक कर ज्वैलरी शोरूम और दुकानों पर विक्रय के लिए रखे सोने के आभूषणों की जांच शुरू की। टीम के पहुंचने की सूचना पर सर्राफा बाजार के अंदर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर लगे बोर्ड हटा दिए। वहीं दुकानों से ज्वैलरी के शोरूम भी शिफ्ट कर दिए। टीम इन दुकानों पर पहुंची तो दुकानदारों ने आर्टिफिशियल ज्वैलरी विक्रय करने की बात कह दी और सैंपल के लिए ज्वैलरी नहीं दी। ऐसे व्यापारियों को टीम अधिकारियों ने चिन्हित कर जल्द ही औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की चेतावनी दी। बीआइएस होलमार्क के ज्वाइंट कमिश्नर श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि उनकी टीम ने श्रीराम ज्वैलर्स, अमरनाथ ज्वैलर्स, सतीश मोहन शिव मोहन ज्वैलर्स, मुरारी लाल रमेश चंद ज्वैलर्स, अशाेक कुमार मनोज कुमार ज्वैलर्स, कशिश आभूषण, माधो प्रसाद सुशील कुमार ज्वैलर्स, उदय राममित्र सैन ज्वैलर्स, चमनलाल रामेश्वर प्रसाद, बंसल ज्वैलर्स, मुरारीलाल परमात्मा शर्मा ज्वैलर्स, जगदीश प्रसाद के प्रतिष्ठानों पर आभूषणों की जांच की गई। इस दौरान उनके हालमार्क देखे गए। जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। प्रयोगशाला की रिपाेर्ट में गड़बडी मिलने पर कार्रवाई होगी। ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि सर्राफा बाजार में विक्रय हो रहे आभूषणों में बड़ी अनियमितताएं मिली है। जांच के बाद कुछ व्यापारियों पर निश्चित कार्रवाई हो सकती है।