डीआइओएस को निरीक्षण में मिली कमियां, बिजली व्यवस्था भी ठप


LP Live, Muzaffarnagar: जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मेंद्र शर्मा ने बुढ़ाना तहसील के चार राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें तीन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम मिली। वहीं बिटावदा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज में विद्युत व्यवसथा भी खराब मिली। उन्होंने प्रधानाचार्यों को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने व साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए।

डीआइओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा सुबह शफीपुर पट्टी बुढ़ाना स्थित राजकीय इंटर कालेज बुढाना में पहुंचे। वहां कक्षा 6 से 12 तक पंजीकृत 113 छात्रो के सापेक्ष 88 छात्र उपस्थित मिले। प्रधानाचार्य को छात्र की संख्या बढाने व शिक्षक डायरी को प्रतिदिन अंकन करने के निर्देश दिए। इसके बाद करीब दस बजे शेखावतपुर स्थित राजकीय इंटर कालेज में छात्रो का पंजीकरण एवं उपस्थित देखी गई। वहां प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत चलाये जाने वाले कोर्स के लिए छात्रो का पंजीकरण कराया गया। प्रशिक्षण देने वाले नजीम खान, बीना पुंडीर तथा इमरान प्रशिक्षक उपस्थित मिले। इसके बाद डीआइओएस पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज बिटावदा बुढाना में निरीक्षण को पहुंचे। निरीक्षण के समय कार्यरत स्टाफ मौजूद मिला। विद्यालयो मे कक्षा छह से 12 तक पंजीकृत 114 छात्रों के सापेक्ष 83 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय मे विद्युत की व्यवस्था सही नही मिलने पर प्रधानाचार्य से कारण पूछा। निर्देश दिए कि तत्काल विधुत की व्यवस्था ठीक कराई जाए व विद्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। अंत में उन्होंने बुढ़ाना के दयानन्द आर्यवीर इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य को शिक्षक डायरी का प्रतिदिन अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया।
